IPS अफसरों की DPC संपन्न, प्रशांत कुमार समेत 6 अफसर स्पेशल DG बने

गुरूवार को 1990 बैच के IPS अफसरों की विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) द्वारा मूल्यांकन संपन्न हो चुका है. जिसके बाद प्रदेश के मौजूदा ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार को पदोन्नत करके स्पेशल DG बना दिया गया है. 1990 बैच के आईपीएस अफसर प्रशांत कुमार समेत इसी बैच के 6 अन्य अफसरों को भी स्पेशल DG पद पर प्रमोट किया गया है.

पदोन्नति संबंधी इस मामले में एक औपचारिकता अभी बाकी है. प्रशांत कुमार समेत सभी 6 अफसरों को सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा अनुमोदित किया जाएगा. इसके बाद ये सभी आईपीएस अफसर पदभार ग्रहण करेंगे. DPC के बाद ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार के अलावा 1990 बैच के IPS अफसर एमके बशाल, तनूजा श्रीवास्तव, सतीश माथुर, IPS अंजू गुप्ता और सुभाष चंद्रा को स्पेशल DG पद पर प्रमोट करने की संस्तुति की गई है.

गौरतलब हो कि IPS अफसरों के प्रमोशन संबंधी सभी कार्य एक समिति द्वारा किया जाता है. इसी समिति को विभागीय पदोन्नति समिति या संक्षेप में DPC कहते हैं. गुरूवार को DPC संपन्न होने बाद 1990 बैच के IPS अफसरों के प्रमोशन के लिए संस्तुति की गई है जो सीएम योगी के अनुमोदनोंपरांत प्रभाव से लागू