स्ववित्तपोषित शिक्षकों की मांगों का 31 मार्च तक न हुआ समाधान तो 01 अप्रैल से शुरू होगा आमरण अनशन : डॉ धनश्याम दूबे

आजमगढ़ : अनुदानित महाविद्यालय स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश ने किया प्रदेश व्यापी आह्वान

आजमगढ़ : श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी की प्राचार्या एवं प्रबन्धक द्वारा किए जा रहे शोषण एवं उत्पीड़न व उपेक्षा से आक्रोशित महाविद्यालय के स्ववित्तपोषित शिक्षकों ने आमरण अनशन की चेतावनी दिया है। श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी आजमगढ़ के 24 शिक्षकों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा, किंतु महाविद्यालय प्रशासन की तरफ से शिक्षकों के बीच कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई जबकि आजमगढ़ एवं मऊ जनपद के लगभग 20 शिक्षक इन शिक्षकों के समर्थन में धरने पर निरन्तर बैठे हुए हैं।

अनुदानित महाविद्यालय स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री डॉ धनश्याम दूबे ने प्रदेश व्यापी आह्वान करते हुए स्पष्ट किया कि यह धरना सिर्फ मालटारी पीजी कॉलेज के शिक्षकों की समस्या ही नहीं बल्कि प्रदेश के सभी शिक्षकों की समस्या को लेकर है। जब तक शिक्षकों की मांगें पूरी नहीं होती है तब तक शांतिपूर्ण धरना चलता रहेगा। यदि महाविद्यालय प्राचार्या प्रो सुचिता श्रीवास्तव व प्रबंधक श्री दिनेश राय द्वारा शिक्षकों की मांगें 31 मार्च तक नहीं मानी गई, तो 1 अप्रैल से सभी शिक्षक आमरन अनशन करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी। संगठन मंत्री के द्वारा श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी के स्ववित्तपोषित शिक्षकों के समर्थन में उत्तर प्रदेश के समस्त अनुदानित महाविद्यालयों के स्ववित्तपोषित शिक्षकों से धरना स्थल पर पहुंचने की अपील किया गया है। आज महाविद्यालय के धरनारत शिक्षको को समर्थन में मऊ जनपद से डॉक्टर घनश्याम दुबे संगठन मंत्री, डॉक्टर उमेश पांडे, आजमगढ़ से डॉ सदानंद मिस्र ,डॉक्टर वीरेंद्र यादव, डॉक्टर हरेंद्र कुमार, दानबहादुर यादव ,रामकुमार मौर्य, सूर्यनाथ तिवारी, dr योगेश दयालु, विवेक कुमार सिंह, डॉ शशांक पांडे, युगंत उपाध्याय, डॉ नीरज कुमार श्रीवास्तव, डॉ संगीता वर्मा, डॉक्टर आनंद सिंह आज प्रातः 10:00 बजे 4:00 बजे उपस्थित रहे।