मानदेय के लिए रोजगार सेवक धरने पर

इटियाथोक गोंडा।मानदेय को लेकर ग्राम रोजगार सेवकों ने बुधवार को इटियाथोक ब्लॉक मुख्यालय पर धरना व कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया।उनका कहना है,कि माह जनवरी, फरवरी व मार्च 2023 का मानदेय भुगतान नहीं किया जाता तब तक यह धरना अनवरत् चलता रहेगा।रोजगार सेवकों ने आयुक्त ग्राम विकास लखनऊ के एक आदेश का हवाला देते हुए कहा,कि मानदेय भुगतान के लिए धनराशि उपलब्ध करा दी गई है।किंतु प्रशासनिक मद का हवाला देकर भुगतान नहीं किया जा रहा है।जबकि ब्लाक के कंप्यूटर ऑपरेटर एवं मनरेगा सहायक ने अपने-अपने मानदेय का भुगतान स्वयं कर लिया है।उन्होंने बताया,कि एपीओ के कहने के बाद भी उनका मानदेय बुक नहीं किया जा रहा है।आरोप है, मनरेगा सहायक जितेंद्र त्रिपाठी द्वारा कहा गया,कि जब तक लिखित आदेश नहीं होगा मानदेय बुक नहीं करेंगे।जबकि बिना किसी लिखित आदेश के स्वयं का मानदेय भुगतान कर लिया गया है। ऐसी स्थिति में सभी ग्राम रोजगार सेवक सामूहिक हड़ताल के लिए विवश हैं।मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष अजय कुमार तिवारी, विजय कुमार मिश्र, रामकिशोर, शमीम, रामनरेश गौतम, नीलमणि तिवारी, वीरेंद्र, सिरताज अहमद, प्रभाकर मिश्र, आनंद शुक्ल, सत्य प्रकाश मौर्य, आदि मौजूद रहे।