लाडली बहना योजना: आज शुरू हुई प्रक्रिया हर वार्ड में लगाए गए हैं शिविर, सुबह से लगी है महिलाओ की कतार

लाडली बहना योजना: आज शुरू हुई प्रक्रिया
हर वार्ड में लगाए गए हैं शिविर, सुबह से लगी है महिलाओ की कतार
दीपक कुशवाह पत्रकार नरवर

लाडली बहना योजना के लिए सोमवार से पुन: ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हुई। नगर परिषद नरवर के सभी वार्डों में शिविर लगाए जा रहे हैं।

जिले भर में सर्वर डाउन रहा

शहर के साथ ग्रामों में भी जारी शिविर

जिले में योजना के आवेदन जमा करने के पहले दिन भारी अव्यवस्थाएं हुई थीं। सर्वर डाउन होने की वजह से महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन नहीं हो पा रहे थे। हालांकि उन्हें लाइव फोटो के लिए शिविर में मौजूद रहना पड़ता है। योजना की पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र भरने शिविरों में ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी एवं वार्ड प्रभारियों एवं स्थानीय अमले की ड्यूटी लगाई गई है।

आधार कार्ड और समग्र आईडी लेकर आना होगा

सीएमओ प्रवीण कुमार नरवरियाने बताया कि योजना के तहत पात्र महिलाओं को इन शिविरों में आधार कार्ड और समग्र आईडी लेकर आना होगा। महिलाओं के आवेदन वेब पोर्टल पर तथा मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन भरे जाएंगे। आवेदन फार्म भरने के लिए आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने बताया की25 मार्च से 30अप्रैल तक ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्रों के परीक्षण के बाद अनन्तिम सूची 1 मईको जारी की जाएगी।वार्ड नं 02 में जावेद कुरैशी,राजू सेन ,अन्य वार्डों में वार्ड नोडल अधिकारी धर्मेंद्र कोली, अरविंद शर्मा,छोटू कुशवाह आदि मौजूद थे