इटियाथोक के एसएचओ ने ग्राम प्रधान के साथ की अभद्रता आरोप प्रधान संघ के अध्यक्ष ने कहा मंगलवार को 11:00 बजे होगी इस विषय पर चर्चा


रंजीत तिवारी�

गोंडा जिले के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर जहां एक और जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपने अधीनस्थ अधिकारियों/ कर्मचारियों को सख्त निर्देश दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ जिले की इटियाथोक थाना का कमान संभाले एस एच ओ अभिषेक सिंह का सिक्का चलता है चोर उचक्के बेलगाम है तो वहीं संभ्रांत लोगों के साथ अभद्रता कर अशांति का माहौल फैला रहे है क्षेत्र में चोरी छिनैती आगजनी जैसे संगीन मामले चरम सीमा पर है आपने यह अक्सर सुना होगा कि कर्मचारियों/ अधिकारियों �पर सिर्फ एक ही पक्ष आरोप लगाता है परंतु यहां तो पक्ष विपक्ष इनके प्रताड़ना का दोनों बयान दे रहे हैं एक एसपी के यहां गुहार लगा रहा है तो वहीं दूसरा मीडिया के माध्यम से अपनी आपबीती इनके प्रताड़ना का बयां कर रहा है इसी तरह एक और मामला और उभर कर आया है क्षेत्र स्थित मध्य नगर के ग्राम प्रधान सभाजीत सिंह को इटियाथोक थाने में इसलिए प्रताड़ित किया गया कि वह एस एच ओ द्वारा मांगी गई रकम नहीं दे पाए एडिशनल एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया है कि इटियाथोक एसएचओ ने आवास मरम्मत करने के लिए ₹25000 की मांग की थी जो इतनी भारी रकम ना देने सहित सिर्फ ₹5000 ही दिया गया जिस खुन्नस से यहां के एसएचओ ने मुझे प्रताड़ित किया है वही जब ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान सभाजीत सिंह के साथ जो अभद्रता हुई है उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं मंगलवार सुबह 11:00 बजे ब्लॉक मुख्यालय में इस विषय पर चर्चा की जाएगी उसके बाद आगे की कार्यवाही होगी।