पसान के राशन दुकान में गरीबों के हक पर डाला जा रहा है ,डाका ,वितरक के ऑडियो क्लिप ने खोली पोल ,जन चौपाल में शिकायत कर की जायेगी कार्यवाही की मांग

पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक से 75 किलोमीटर और जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत पसान में राशन दुकान क्रमांक 502005001संचालित है जिसका संचालन गंगा स्व सहायता समूह के द्वारा किया जा रहा है परंतु यह समूह स्वयं वितरण ना कर राशन वितरण पूर्व में रेडी टू ईट की तरह वितरण कर्ता रख लिया जिससे भ्रष्टाचार की संभावना को बल मिल रहा था जिसके फलस्वरूप इस समूह को अफरा तफरी के आरोप सिद्ध होने पर अनुविभागीय अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा द्वारा पूर्व में निलंबित कर आदिवासी सेवा सहकारी समिति को वितरण का अधिकार दिया गया था पर गरीबो के चावल शक्कर पर डाका डालने वाले वितरक कोर्ट पहुचकर स्थगन आदेश लेकर आज तक राशन वितरण कर रहे हैं लेकिन कहते है कि पाप का घड़ा एक दिन भर ही जाता हैं और यही यहां वितरक के साथ भी हुआ जो अपने आप ही अपने काले कारनामे का व्याख्यान कर दिया जिसका ऑडियो क्लिप तेज़ी से वायरल हो गया ,जिसको आधार बनाकर जनचौपाल में शिकायत कर सही पाए जाने पर राशन वितरण कर्ता पसान के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की जायेगी ,क्योंकि गरीबो के अन्न पर इतना बड़ा डाका डालकर जिसमें गबन का आंकड़ा कई लाखो में है कोई कैसे बाहर रह सकता है ,मंगलवार को जनचौपाल में ऑडियो में स्वीकारोक्ति की 10 बिंदु पर शिकायत कर जांच की मांग की जायेगी