पोषण पखवाड़े के दौरान श्री अन्न से बनी  रेसिपी चखकर जागरूक हुए ग्रामीण , खिलौने पाकर स्वस्थ बच्चों के खिले चेहरे 

पोषण पखवाड़े के दौरान श्री अन्न से बनी रेसिपी चखकर जागरूक हुए ग्रामीण , खिलौने पाकर स्वस्थ बच्चों के खिले चेहरे


20 मार्च से 3 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है । इसी क्रम में जनपद गोंडा के मुजेहना विकास खण्ड में भी इसका आयोजन हो रहा है। बाल विकास परियोजना अधिकारी अभिषेक दुबे ने बताया कि शासन की मंशानुरूप दैनिक योजना के साथ इसका आयोजन किया जा रहा है जिसे क्रम में आज मुजेहना विकास खण्ड के रानीजोत ग्राम में ग्रामीणों के साथ इसका आयोजन हो रहा है जिसमें ग्राम प्रधान जी कंचन पांडेय जी मुख्य अतिथि एवं आर. बी.एस.के.से डॉ गजेंद्र जी विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सीडीपीओ ने आगे बताया कि वर्ष 2023 में कुल 3 बिंदुओं पर ज्यादा फोकस है जिसमें खान पान में मोटे अनाज श्री अन्न के महत्व व लाभ पर सभी को जागरूक करना ताकि समाज से कुपोषण को दूर किया जा सके । इसी क्रम में आज आंगनबाड़ी बहनों के द्वारा मोटे अनाज से बनी रेसिपी जिसमें मकई की पकौड़ी,बाजरे का हलवा, ज्वार का लड्डू आदि भी लोगों के मध्य परोसी गयी।इस कार्यक्रम में ग्रामीण लोगों की पूरी सहभागिता रही। गोष्ठी के दौरान ग्रामीण महिलाओं, किशोरियों व पुरुषों के साथ सकरात्मक चर्चाएं की गयीं। सीडीपीओ ने श्री अन्न के प्रति एवं मुख्य सेविका अंकिता ने व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति ग्रामीण महिलाओं व किशोरियों को जागरुक किया तो गरिमा और गायत्री ने किशोरी व गर्भवती महिलाओं के खान पान व स्तनपान के बारे में लोगों से विचार साझा किया।
दूसरे बिंदु के रूप में स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन करना है जिसमें 0 से 6 वर्ष के समस्त बच्चों का वजन लंबाई लेकर उसे पोषण ट्रैकर ऐप पर आंगनबाड़ी द्वारा फीड करना है तथा ऐसे बच्चे जो नियमित टीकाकरण कराते हों और स्वस्थ हों उन्हें सम्मानित भी किया जाना है इसी क्रम में सीडीपीओ, मुख्यसेविका व आंगनबाड़ी द्वारा कुल 12 बच्चों का वजन लेकर लंबाई मापी गयी अतिथियों द्वारा 3 बच्चों अनन्या, अनुष्का व अनुश्री को प्रमाण पत्र ,मेडल एवं खिलौना देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में लिपिक अरविंद,सहायक अमरेश क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा सावित्री, ललिता व समस्त आंगनबाड़ी व ग्रामीण महिलाएं और किशोरियाँ उपस्थित रहीं।।