करनी सेना की दखल से एक माह के बाद दर्ज हुआ अपहरण,लव जिहाद का मुकदमा।

बरेली करनी सेना की दखल से एक माह के बाद लव जिहाद,धर्मपरिवर्तन और अपहरण का मुकदमा थाना इज्जतनगर में दर्ज हुआ है। फिलहाल पुलिस आरोपी को ढूंढ रही है।दरअसल हिंदू समाज की एक शादी सुदा एक बच्चे की मां जिसका मायका इज्जतनगर थाना क्षेत्र में ही है जिसकी ससुराल सीबीगंज थाना क्षेत्र में है उसका पति दिल्ली में रहकर कपड़ा सिलने का काम करता है जिस वजह से वो अक्सर मायके में रहती है। वहीं आरोप है इज्जतनगर थाना क्षेत्र के परतापुर जीवन सहाय का रहने वाला ताहिर पुत्र वलीशेर जोकि एंबुलेंस का ड्राइवर है वह अपनी एंबुलेंस को उस महिला के घर के निकट ही खड़ी करता था और अपना नाम दिनेश उर्फ राहुल बताता था।इसी दौरान उसने महिला का ब्रेनवाश किया और उसको अपने चंगुल में फंसा लिया। आरोप है कि एक माह पहले वह महिला को लेकर फरार हो गया। इसकी पता जब उसके पति को लगा तो उसने ताहिर से फोन पर बात की। आरोप है कि इस पर ताहिर ने कहा कि इसी तरीके से वो हिंदू महिलाओं को बहला-फुसलाकर उनको मुस्लिम बना देता है इस काम को करने के लिए और लोग भी उसका साथ देते हैं। इस काम को करने के उसको पैसे मिलते हैं। और यह गारंटी भी मिलती है कि कोई भी कार्रवाई नहीं होगी। पीड़ित पति ने इस बाबत कई बार थाना और पुलिस के अधिकारियों से शिकायत की मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई।पीड़ित ने फिर करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह से अपनी समस्या को बताया और कहा कि उसकी पत्नी को एक मुस्लिम समाज का लड़का बहला-फुसलाकर ले गया है और उसका धर्म परिवर्तन कराना चाहता है। बताया वो 1 महीने से अपनी पत्नी को लेकर इधर उधर भटक रहा है मगर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। वहीं ठाकुर राहुल सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल थाना इज्जतनगर पहुंचकर मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।वहीं राहुल सिंह ठाकुर का कहना है कि इतनी सख्ती के बाद भी लव जिहाद और धर्म परिवर्तन जैसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर उनका धर्म परिवर्तन कर दिया जाता है। ऐसे लोग जोकि हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कर देते हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होना चाहिए। ठाकुर राहुल सिंह ने कहा कि यदि इस मामले में पुलिस ने कठोर कार्रवाई नहीं की तो वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन करेंगे।