भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के पदाधिकारियों व उप जिला अधिकारी पदम सिंह ने शहीदों को नमन करते हुए उनके बारे में ग्रामीणों को दी जानकारी गांव में भरा गंदा पानी निकास को लेकर लगाई गुहार

सिटी अपडेट से रामू राजपूत की रिपोर्ट

अमृतपुर । फर्रुखाबाद

राजेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव आशा की मढ़ैया में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के पदाधिकारियों ने शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसमें वहां पर देश के लिए शहीद हुए उन सभी को नमन किया गया और उनके बारे में ग्रामीणों को बताया गया साथ ही साथ उन्हें जागरूक भी किया गया । कार्यक्रम में पहुंचे अमृतपुर उप जिला अधिकारी पदम सिंह व थाना अध्यक्ष राजेपुर सत्य प्रकाश ने भी शहीदों को नमन किया और उनके बारे में ग्रामीणों को उप जिला अधिकारी पदम सिंह के द्वारा जानकारी दी गई । इस दौरान ग्रामीणों ने कई एक समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री व जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी अमृतपुर पदम सिंह को सौंपा । वहीं भाकियू टिकैत गुट के पदाधिकारियों ने उप जिला अधिकारी अमृतपुर पदम सिंह से गांव में चल कर समस्याएं देखने को कहा उसी को देखते हुए गांव आशा की मढैयां में घूम घूम कर ग्रामीणों की समस्याओं को देखा वही ग्रामीणों ने अमृतपुर उप जिलाधिकारी पदम सिंह को अवगत कराया है कि गांव में जब बाढ़ य बारिश होती है तो कई एक रास्ता ऐसी है जिस में जलभराव होता है उस में घुसकर गांव की महिलाओं व पुरुषों को निकलना पड़ता है । गांव की गलियों में नाली का निर्माण कार्य नहीं है उसको लेकर भी ग्रामीणों ने नाली का निर्माण कार्य कराने की गुहार लगाई । इस दौरान गांव के निकट ही एक सोतानाला है जिसमें गंदा पानी भरा हुआ है और ग्रामीणों का बताना है कि यहां मेरा मेन रास्ता है यहां पर एक पुलिया का निर्माण कार्य करा दिया जाए जिससे हम लोगों को काफी राहत मिलेगी पास पड़ोस के खेत मालिकों ने नुकीले आरी वाले तार लगा रखे हैं इसीलिए हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । अमृतपुर उप जिला अधिकारी पदम सिंह ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही बताई गई समस्याओं को पूरा कराया जाएगा पुलिया निर्माण कार्य के लिए जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत से व्यवस्था कराई जाएगी । वही भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट के पदाधिकारियों कि मांगे इस प्रकार बाढ़ से प्रभावित करीब 200 ग्रामों के बचाव हेतु पांचाल घाट से अमृतपुर तक गंगा के किनारे बांध बनवाया जाए, इलाहाबाद से मेरठ तक गंगा एक्सप्रेस वे को कन्नौज से फर्रुखाबाद से होते हुए बदायूं तक जोड़ा जाए, प्रदेश सरकार के अनुसार निर्धारित मूल्य पर आलू की सरकारी खरीद करवाई जाए, प्राकृतिक आपदा आंधी तूफान ओलावृष्टि बरसात आदि से हुए किसानों की फसलों के नुकसान का उचित मुआवजा दिलवाया जाए, प्रदेश में सभी शहीदों स्थलों व स्मारकों का सुंदरी करण व छतरी आदि की व्यवस्था की जाए, जिले में घूम रहे आवारा पशुओं को गोशाला भिजवाया जाए, ग्राम अमृतपुर में आस्था के केंद्र सिद्ध सर्वाधिक प्राचीन स्थल भारत दास बाबा व जखैया महाराज के नाम ग्राम समाज की जमीन करवाई जाए, ग्राम आशा की मडैयां में गांव के दक्षिण मेन मार्ग खड़ंजा नाली पुलिया आदि बनवाई जाए, तहसील अमृतपुर के राजस्व कर्मचारियों द्वारा मौजा कंचनपुर में नापी गई खलिहान आबादी चकरोड़ की भूमि को कब्जा मुक्त करवाया जाए, जिले के सभी तालाबों को सरकार की मंशानुसार अतिक्रमण मुक्त करवाकर खुदाई करवाई जाए, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हो रहे आवास निर्माण में अपात्र लोगों की जांच करवाई जाए बा पात्र लोगों को आवास दिलवाए जाएं , ग्राम सभा बहोरा जहानगंज में हो रही चकबंदी प्रक्रिया को तत्काल रोका जाए जिससे किसानों की फसलों को नुकसान से बचाया जा सके, पांचाल घाट गंगा पुल को गड्ढा मुक्त कराकर बंदा मार्ग पर सड़क के फुटपाथ पर मिट्टी डलवा कर बराबर करवाया जाए, मोहम्मदाबाद ब्लाक के ग्राम बर्रा केशव में वोटिंग के आधार चकबंदी प्रक्रिया निरस्त की जाए,इस दौरान अमृतपुर उप जिला अधिकारी पदम सिंह,राजेपुर थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश, उप निरीक्षक उदय नारायण शुक्ला, एसआई अजय कुमार,भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट के पदाधिकारी, प्रभा कांत मिश्रा, अरविंद शाक्य, कुलदीप अवस्थी, रामबरन वर्मा, अशोक कुमार फौजी, जिला संरक्षक छविनाथ शाक्य, हरिओम मिश्रा,अनिल कुमार सक्सेना, प्रांशु शर्मा ,सुग्रीव पाल, संजय सिंह आदि लोग मौके पर मौजूद रहे ।