लाड़ली बहना योजना के तहत डाक विभाग द्वारा खोले जा रहे हैं खाते।

राजगढ़ जिले में लाडली बहना योजना के लिए भारतीय डाक विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के तहत प्रीमियम खाते खोले जा रहे हैं। इस हेतु राजगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीण डाक सेवकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर इंदौर क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री ब्रजेश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक श्री जगदीश शर्मा एवं जनपद पंचायत राजगढ़ मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पराग पंथी उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता अधीक्षक डाकघर सीहोर श्री संजय कुमार नेमा द्वारा की गई। पोस्टमास्टर जनरल श्री ब्रजेश कुमार ने बताया कि जिन पात्र महिलाओं के बैंक खाते नहीं हैं या डीबीटी इनेबल्ड नहीं है, अर्थात आधार से लिंक नहीं है, उन्हे भटकने की जरूरत नहीं है वे सीधे भारतीय डाक विभाग के द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण स्तर के कैंप में खाता खुलवा सकती हैं। यह खाता स्वत डीबीटी इनेबल्ड और आधार से लिंक होगा।अधिक जानकारी प्रदान करते हुए श्री पंथी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद द्वारा बताया कि 25 मार्च से 30 अप्रैल, 2023 तक इस हेतु विशेष अभियान राज्य शासन द्वारा एवं डाक विभाग के समन्वय से चलाया जाएगा। जिससे अधिकाधिक खाते खोलकर महिलाओं को लाभ पहुंचाया जा सके।इस मीटिंग में डाक विभाग की ओर से श्री महेंद्र गुर्जर, आई पी पी बी मैनेजर राजगढ़ और उपसंभागीय निरीक्षक श्री आदिल हुसैन व श्री गौरव रघुवंशी उपस्थित रहे।