बरेली जिले में कप्तान प्रभाकर चौधरी की पहली कार्रवाई मुकदमे के 24 घंटे में सिपाही गिरफ्तार भेजा जेल

बरेली अपने काम में ईमानदारी और कार्रवाई के लिए सख्त माने जाने वाले एसएसपी प्रभाकर चौधरी एक बार फिर चर्चाओं में हैं। एसएसपी की कार्रवाई से विभाग के पुलिस कर्मियों में खौफ दिखाई देने लगा है। चार्ज लेने के बाद आठवें दिन पुलिस लाईन में तैनात 2021 बैच का सिपाही एसएसपी की कार्रवाई का शिकार हुआ है। एसएसबी की छात्रा के साथ हुई घटना केमामले में एसएसपी का पारा चढ़ा गया। फिर क्या था कार्रवाई के नाम पर थानों से लोगों को टरकाने वाली पुलिस ने मुकदमा लिखने के कुछ मिनटों में ही आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया। इसके कुछ घंटो बाद ही सिपाही को सस्पेंड कर दिया। जिसके बाद आज दोपहर में प्रेमनगर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया सिपाही पर कार्रवाई की रफ्तार देखकर पुलिस कर्मी खौफजदा हैं। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने 15 मार्च की रात में चार्ज लेने के बाद 16 मार्च को मीडिया कमियों के माध्यम से पुलिस कर्मियों को सुधरने और काम के प्रति ईमानदार रहने के निर्देश दिए थे। एसएसपी अपराधियों के साथ-साथ लापरवाह, भ्रष्टाचारी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के लिए भी प्रदेश भर में जाने जाते हैं। यहीं वजह है कि 24 घंटों के भीतर ही वर्दी का रौब झाडने वाला सिपाहीसलाखों के पीछे पहुंच गया। भोजीपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा प्रेमनगर क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है। छात्रा एलएलबी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही है। बुद्धवार को छात्रा एसएसपी ऑफिस पहुंची थीं। जहां उसने आरोप लगाया था कि पुलिस लाइन में तैनात सिपाही

ओम श्याम हरि से उसकी कुछ महीने पहले मुलाकात हुई थी।धीरे-धीरे दोनों केबीच में बातचीत होने लगी। सिपाही लगातार उसका शोषण करना चाहता था। उसकेसाथ अश्लील बाते
करता था। जिसकेबाद छात्रा ने सिपाही ओम श्याम हरि का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। आरोप है कि छात्रा पर दबाव बनाने के लिए सिपाही ने छात्रा के नाम से इंस्टाग्राम पर एक
फर्जी आईडी बना ली। जिस पर एक-एक कर कई पोर्न वीडियो अपलोड कर दिए। छात्रा को भी दूसरे नंबर से
पोर्न वीडियो भेजे। छात्रा ने वीडियो फर्जी आईडी डिलीट करने को कहा, तो आरोपी सिपाही ने उसे ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया। छात्रा को उसके सामने ही वीडियो डिलीट करने केबहाने प्रेमनगर थाने केपास सीआई पार्क में बुला लिया। जहां आरोपी सिपाही ने छात्रा केसाथ छेड़छाड़ की। जिससे परेशान होकर छात्रा ने एसएसपी से मिलकर रो-रोकर आप बीती बयान की थी। इसकेबाद एसएसपी ने सीओ प्रथम को कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद पूरे प्रकरण में तेजी से कार्रवाई हुई है।