किसान गोष्ठी में दी गई अधिक उपज एवं आय बढ़ाने की जानकारी

इटियाथोक,गोंडा। दयाल फर्टिलाइजर कंपनी ने किसान गोष्ठी कर गन्ना सहित अन्य फसलों के ज्यादा पैदावार पर विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया। क्षेत्र के पचरुखी मनोहर जोत ग्राम में दयाल फर्टिलाइजर कंपनी के तत्वाधान में क्राफ्ट शॉप के साथ ही किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए कंपनी के रीजनल हेड के एस मिश्र,एरिया मैनेजर रजनीश तिवारी ने कंपनी के खाद व बीज की विशेषताएं बताते हुए कहा,कि इससे अन्य प्रजाति की तुलना में दयाल कंपनी के गेहूं के बीज से 25 फीसदी अधिक उपज प्राप्त किया जा सकता है।गोष्ठी में गन्ने के बेहतर जमाव तने की मोटाई लंबाई के साथ ही प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के लिए विस्तृत जानकारियों से किसानों को अवगत कराया।इसके अलावा फसलों को डेढ़ से दोगुना पैदावार बढ़ाने के लिए प्रति एकड़ गन्ना फसल में कंपनी का मोनो जिंक गन्ना बलवान हरियाली मैग्नीशियम सल्फेट का प्रयोग करने पर अधिकारियों ने बल दिया।फसलों में रासायनिक खाद के प्रयोग न कर हर्बल एवं जैविक खाद का ही प्रयोग किए जाने की बात कही गई।किसान गोष्ठी में कलस्टर इंचार्ज बब्बू सिंह,अरविंद यादव,वेद प्रकाश सिंह,शब्बीर अली ने भी विभिन्न फसलों की बुवाई तथा अधिक पैदावार बढ़ाने के साथ ही रोगों से बचाने की जानकारियां दी। कार्यक्रम में कमलेश मिश्रा,आशुतोष तिवारी,अशोक मिश्र,नान बच्चा,राधेश्याम,शिव वर्मा,राजेंद्र यादव,श्यामलाल सहित अन्य किसान शामिल रहे।