पसान वन परीक्षेत्र के जलके सर्किल में साल के वृक्षों की हो रही अवैध कटाई रेंजर की मौन स्वीकृति

*कोरबा* कटघोरा वन मंडल वैसे तो हमेशा से भ्रष्टाचार को लेकर सुर्ख़ियों में बना रहता है परंतु वन परीक्षेत्र पसान मैं जब से रामनिवास दहायत नेवन परीक्षेत्र अधिकारी कापदभार ग्रहण किया है तब से पसान वन परीक्षेत्र में हरे भरे विशालकाय वृक्षों की लगातार अवैध कटाई जारी है ताजा मामला पसान रेंज अंतर्गत जलके सर्किल का है जहाँ रानी अटारी से तनेरा रोड में तनेरा घाट के पास साल का घना जंगल है जहाँ इन दिनों वन तस्करों द्वारा लगातार पेड़ों की �अवैध कटाई वन अमला के नाक के निचे हो रही है सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इस अवैध कटाई की जानकारी पसान रेंजर को है पर उन्होंने अपने मातहत कर्मचारी डिप्टी रेंजर उज्जैन सिंह पैकरा को इस ओर ध्यान ना देने की हिदायत देते हुए सहभागी बना लिया है ,जबकि तनेरा घाट के पास से गुजरने वाले राहगीरों को भी इमारती पेड़ों के ठूठ आसानी से दिख रहे हैं जबकि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी जिनके हाथों में जंगल की सुरक्षा की जिम्मेदारी है वही अपनी जमीर बेचकर जंगल से मुह मोड़कर जंगलों को तस्करी के लिए छोड़ दिए हैं ,अब देखना होगा कि उच्च अधिकारी इस मामले में क्या कार्यवाही करते हैं