पीलीभीत! खरगापुर साधन सहकारी समिति के निर्विरोध अध्यक्ष बने नन्हें लाल मौर्य

सहकारी साधन सहकारी समितियों के चुनाव में अधिकांश सभापति निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं !�

इसी क्रम में खरगापुर साधन सहकारी समिति के चुनाव में छ: सदस्यों को अपने साथ लेकर निर्विरोध निर्वाचित होने में कामयाब रहे सभापति निर्विरोध निर्वाचित होने पर तमाम लोगों ने फूल माला पहनाकर सभापति नन्हे लाल मौर्य का स्वागत किया स्वागत करने बालों में पैनियां हिम्मत के पूर्व प्रधान श्यामा चरण मौर्य कोटेदार संजीव कुमार बर्राम ऊ के कोटेदार पप्पू गंगवार डा प्रेम शंकर मौर्य सहित तमाम लोग मौके पर मौजूद रहे नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने मिठाई खिलाकर समिति में आए सदस्यों और अन्य शुभचिन्तको का आभार व्यक्त किया अध्यक्ष के चुनाव के लिए खरगापुर साधन सहकारी समिति में सुबह से ही भीड़ जमा हो गई थी निर्धारित समय के बाद निर्वाचन अधिकारी ने निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की!�