खिलखिलाकर मुस्कुराएगा बचपन, इलाज के लिए 22 से 27 तक पंजीकरण शिविर का होगा आयोजन

गोंडा।जिले के कटे होंठ और तालू वाले बच्चे खिलखिलाकर मुस्कुरा सकेंगे। बच्चों की इस जन्मजात विकृति को दूर करने के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्थ सिटी हॉस्पिटल की ओर से जिले में निःशुल्क पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने दी।

उन्होंने बताया,कि शिविर का आयोजन जिले पर ही नहीं बल्कि ब्लॉकों में भी किया जाएगा। बभनजोत, छपिया एवं मनकापुर ब्लॉक के बच्चों का पंजीकरण दिनांक 22 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनकापुर में किया जाएगा। नवाबगंज, वजीरगंज, बेलसर एवं तरबगंज के बच्चों का पंजीकरण 23 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तरबगंज में किया जाएगा । परसपुर, हलधरमऊ, कटरा बाज़ार और करनैलगंज के लिए 24 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करनैलगंज में तथा खरगूपुर, मुजेहना, इटियाथोक, झंझरी व पंडरी कृपाल के लिए 25 मार्च को बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय स्थित कोविड हॉस्पिटल में किया जाएगा। इसके अलावा समस्त ब्लॉक तथा शहरी क्षेत्र के छूटे हुए बच्चों का पंजीकरण करने के लिए 26 एवं 27 मार्च को भी कोविड हॉस्पिटल में शिविर लगेगी।

सीएमओ ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि ऐसे बच्चे यदि आपके घर में या आसपास हैं, तो उनका पंजीकरण अवश्य कराएं और बच्चों को उनके चेहरे पर मुस्कान देने में विभाग का सहयोग करें।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ एपी सिंह ने बताया कि नवजात शिशुओं में अधिकांश विकार ठीक हो सकते हैं, यदि उनका समय पर पहचान और उपचार किया जाए।जागरुकता की कमी के कारण अभिभावक बच्चों में विकार को पहचान नहीं पाते और आगे चलकर ऐसे बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से विकृत हो जाते हैं।इसके लिए ब्लॉक स्तर पर मोबाइल हेल्थ टीम का गठन किया गया है, जो बच्चों को चयनित कर इनका स्वास्थ्य परीक्षण करते हैं। इसके बाद इन बच्चों को नि:शुल्क उपचार दिलाया जाता है।इसके अलावा कार्यक्रम को सहयोग कर रही संस्थाओं के सहयोग से समय-समय पर पंजीकरण शिविर लगाकर ऐसे बच्चों का चिन्हांकन किया जाता है और उनका निःशुल्क उपचार किया जाता है।

शिशु काे जन्?म दोष से बचाने के लिए गर्भावस्था में फोलिक एसिड गोली का सेवन जरूरी

एसीएमओ डॉ एपी सिंह ने बताया कि फोलिक एसिड को गर्भावस्?था का सुपर हीरा कहा जाता है । फोलिक एसिड विटामिन-बी का एक प्रकार होता है, जो हरी पत्तेदार सब्जियों, अनाज एवं दाल में पाया जाता है। आज के खानपान की वजह से आमतौर पर महिलाओं में इसकी कमी होती है, लेकिन इस तरफ पहले से कोई सावधानी नहीं बरती जा रही है। फोलिक एसिड पेट में पल रहे शिशु में स्पाइना बिफिडा जैसे तंत्रिका ट्यूब दोष को विकसित होने से बचाने के साथ अन्य जन्मजात विकृतियों जैसे खंड तालु आदि को भी रोकने में मदद करता है। उन्होंने बताया कि वीएच एसएनडी सत्रों पर एएनएम द्वारा प्रसव पूर्व जांच के दौरान गर्भवती को आयरन फोलिक एसिड गोली उपलब्ध कराई जाती है ।

डीई आईसी मैनेजर उमा शंकर वर्मा ने आरबीएसके टीम के सदस्यों / एएनएम, आशा तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से अपील किया कि क्षेत्र भ्रमण में जो भी बच्चे जन्म से कटे होंठ व कटे तालू से ग्रसित पाएं, उनके अभिभावकों को इस सम्बन्ध जानकारी देना सुनिश्चित करें, जिससे अधिक से अधिक लोग निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण / उपचार का लाभ उठा सकें।

अधिक जानकारी के लिए डीई आईसी मैनेजर के मोबाइल नंबर 9415533385 एवं स्माइल ट्रेन संस्था के प्रतिनिधि नीरज कुमार शर्मा के मोबाइल नंबर 9454159999 या 9565437056 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता हैं।