राजस्थान/चितौड़गढ़: बेगू पुलिस ने कार मे अवैध अफीम डोडाचुरा परिवहन करते एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

चितौड़गढ़ । बेगूं थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार की डिग्गी से 47 किलो 900 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त कर बेगूं निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि गुरुवार को थानाधिकारी भगवान लाल पु.नि. मय जाप्ता हैड कानि. महेन्द्र सिंह, कानि. श्रीभान, विकास, गोविन्द के साथ अवैध मादक पदार्थ की धर पकड हेतू श्रीनगर तिराहा पर पहुॅच कर नाकाबंदीशुरू की। नाकाबंदी के दौरान पालनपुर चौराहा की तरफ से स्वीफट कार आई, जो पुलिस को नाकाबंदी करते देख कर वापिस रिवर्स मे जाने लगा। जिसको घेरा देकर रोका ओर कार एंव कार चालक के पास संदिग्ध वस्तु होने की पूर्ण संभावना होने से शंका निवारण के लिये कार की नियमानुसार तलाषी ली गई तो कार की डिग्गी मे चार प्लास्टिक के कट्टे रखे हुवे थे। जिनमे पीसा एंव अधकुचला हुआ 47 किलो 900 ग्राम अफीम डोडाचुरा भरा मिला। अवैध अफीम डोडाचुरा का जब्त कर कार चालक धनोरा थाना बेगू निवासी संदीप पुत्र शिव लाल शर्मा को गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय मे पेश किया जाकर चार दिन की पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया। अग्रिम अनुसंधान जारी है।