सासंद खेल स्पर्धा से ग्रामीण खिलाड़ियों को मिल रहा मंच और  बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन

संवाददाता संदीप शाक्य

धौराहरा (खीरी )में संसदीय क्षेत्र में न्याय पंचायत स्तर पर "सांसद खेल स्पर्धा" का आयोजन हुआ। ग्रामीण युवाओं को मंच देकर प्रतिभा को पंख लगाने के लिए आयोजित एथलेटिक्स 100 मी, 400 मी, 1500 मी, ऊंची कूद, गोला फेंक, कबड्डी, वॉलीबॉल (पुरुष) जैसी विभिन्न विधाओं में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया।शुक्रवार को अटकोहना मेला मैदान में सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता की शुरुआत विधायक सदर योगेश वर्मा ने फीता काटकर की। वहीं, खेल मैदान, मिदनियागढी में शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय ने किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय जाना। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना उद्देश्य अटकोहना मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सदर योगेश वर्मा ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं के रुचि बढ़ाना उन्हें और अधिक प्रतिभावान बनाना है। इससे आगे चलकर युवाओं को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सकेगा। मिदनियागढी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह, संजय ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा युवाओं एवं युवतियों को खेल के माध्यम से भविष्य में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। इससे सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम से युवाओं और युवतियों को मौका दिया जा रहा है।विभिन्न प्रतियोगिताओं में दिखाई प्रतिभा तय रोस्टर से जिला युवा कल्याण अधिकारी अरविंद स्वरूप कुशवाहा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों की देखरेख में खेल मैदान बनकापुर, रामनगर बगहा खेल मैदान, प्रा. वि. जटपुरवा (जि.पं. इ. कॉलेज), जनता इण्टर कालेज, लगुचा, यू.पी.एस. खेल मैदान, मिदनियागढी, उच्च प्राथमिक वि. हिन्डोलना, बृजरानी कमलिया प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर जम्हौरा, संविलियन वि. बौधी खुर्द, प्रा. वि. महमदपुरकलां, परियोजना कार्यालय चन्दनचौकी, जू. हा. स्कूल भानपुर, सोबरन इण्टर कालेज संसारपुर, मोहन त्रिवेदी फार्म बसढिया चौराहा, अटकोहना मेला मैदान, राजेन्द्र गिरि स्मारक विद्यालय सिकन्द्राबाद, प्रा. वि. हरदी, सिंगहा कला डिग्री कालेज मैदान में आयोजित सांसद स्पर्धा प्रतियोगिता में युवाओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपना जौहर दिखाया।युवा खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन जनप्रतिनिधियों ने न सिर्फ प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ किया बल्कि युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि 18 मार्च को यूपीएस तेतारपुर, यूपीएस बेहड़ा, संविलियन विद्यालय करनपुर मुर्तिहा, खेल मैदान सहमतगढी, संविलियन विद्यालय कन्ठौहा (बेली तेलियार), प्रा.वि. राजपुर, दरेरी, बनिका चौराहा, संविलियन विद्यालय कमहरा, उ.प्रा.वि. गुलौली, संविलियन वि. जैती फिरोजपुर, जू. हा. स्कूल भानपुर, उ.म.वि. थरवरनपुर, पड़री, प्रा. वि. घरथनिया, नरगड़ा कॉलेज, खेल मैदान, राजेन्द्र गिरि स्टेडियम पब्लिक इ. क. गोला, मेला मैदान बांकेगंज में सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम प्रस्तावित है।