तहसील कार्यकारिणी के गठन को लेकर हुई कस्बे में ऐप्जा की बैठक

संवाददाता संदीप शाक्य

पत्रकारों के मान-सम्मान को खिलवाड़ न समझा जाये- "अनुराग सारथी"*

*निघासन-खीरी*
जनपद लखीमपुर-खीरी की सभी तहसीलों व जनपद की सक्रिय नवीन कार्यकारिणी के गठन को लेकर ऐप्जा (ऑल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट) *एसोसिएशन के चीफ कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश अनुराग एम सारथी* ने पलिया व निघासन के तमाम पत्रकार साथियों को ऐप्जा का सदस्य बनाकर संगठन को मजबूत करते हुए पलिया व निघासन में आगामी 26 मार्च को जिला मुख्यालय में स्थित जिला पंचायत सभागार में नवीन कार्यकारिणी की घोषणा के सम्बंध में विचार-विमर्श करते हुए तमाम पत्रकार साथियों को ऐप्जा की सदस्यता दिलाई, साथ ही अनुराग सारथी ने आगामी 24 अप्रैल को जिला मुख्यालय स्थित विलोबी मेमोरियल हॉल में एक भव्य शपथ ग्रहण कार्यक्रम की रूपरेखा के सम्बंध में भी योजना बनाते हुए वार्ता की, बैठक को सम्बोधित करते हुए अनुराग सारथी ने पत्रकारों के हितों के लिए संघर्षरत ऐप्जा संगठन के विषय में बताते हुए पत्रकारों की एकजुटता पर बल दिया और जनपद खीरी में संगठन विस्तार हेतु व्यापक विचार विमर्श किया, अनुराग सारथी ने कहा कि ऐप्जा चेयरमैन रवींद्र मिश्रा के निर्देशानुसार उन्होंने सदैव पत्रकार हित में लड़ाइयां लड़ी हैं, जनपद लखीमपुर खीरी में भी पत्रकारों के मान-सम्मान हेतु ऐप्जा ने कई आंदोलन किए हैं, इस मौके पर निवर्तमान जिला महामंत्री ऐप्जा,वरिष्ठ पत्रकार शेरअली खान सहित पलिया के वरिष्ठ पत्रकार रामचंद्र शुक्ल,रितेश गुप्ता,निर्ज़ेश मिश्रा व निघासन में वरिष्ठ पत्रकार सुरजीत सिंह चानी,योगेश दिक्षित,शिवा आश्रय,राजू गिरी,सोनू सिंह,आर के चौहान,आकाश गुप्ता,शिवम कश्यप,शिवम मिश्रा,संदीप शाक्य,राजेश राजपूत ,कमल अंसारी,दिवाकर त्रिपाठी, विकास गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।