बेटियों को स्वावलंबी और सुरक्षित बनाने के लिए किया गया जागरूक

इटियाथोक,गोंडा। चाइल्ड हेल्पलाइन के तत्वाधान में शुक्रवार को कस्बा इटियाथोक स्थित रामदेव स्मारक बालिका इंटर कॉलेज में जागरूकता एवं उन्मुखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,बाल सेवा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं सहित बाल अधिकार एवं बाल सुरक्षा के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।चाइल्ड हेल्पलाइन सब सेंटर प्रभारी बृज भूषण यादव ने बताया,कि हर बालक-बालिकाओं को अपनी सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जिम्मेदार होते हुए कुछ चीजों की जानकारी जरूर होनी चाहिए।सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों को अपने फोन में सेव कर खुद को सुरक्षित रखने का तोहफा दें।उन्होंने बताया,कि 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा,1098 चाइल्ड लाइन,102 एवं 108 एंबुलेंस सेवाएं महिलाओं की सुरक्षा के लिए जारी किए गए हैं।मौके पर उप निरीक्षक सौरभ वर्मा, महिला आरक्षी आरती सिंह,शिवनारायण,प्रधानाध्यापक अटल बिहारी पांडे,हिना रायनी,शिक्षिका सौभाग्यवती,उमेश कुमार पांडे,अखिलेश चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।