मिनी आंगनवाड़ी के साथ सास बहू ने की मारपीट,फाडे अभिलेख

फर्रुखाबाद कम्पिल। मिनी आंगनवाड़ी सुनीता के साथ गांव की ही सास व बहू ने मारपीट कर सरकारी अभिलेख फाड़ दिए।

कम्पिल पुलिस ने उनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल शुरू कर दी।
कम्पिल थाना क्षेत्र के गांव बिल्सडी निवासी सुलभ कुमार की पत्नी सुनीता ने गांव के ही जयकिशोर की पत्नी प्रेमलता व प्रेमलता की सास नाम नामालूम के विरुद्ध मारपीट व सरकारी अभिलेख फाड़कर फेंक देने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।
तहरीर के अनुसार सुलभ कुमार की पत्नी सुनीता प्राथमिक विद्यालय जैदपुर बिल्सडी में मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री पद पर कार्यरत हैं।
आरोप है कि 13 मार्च 2023 को सुनीता ई रिक्शा व्दारा कायमगंज से पोषाहार लेकर प्राथमिक विद्यालय जैदपुर बिल्सडी पंहुचीं तब तक विद्यालय की छुट्टी हो चुकी थी।विद्यालय बंद होने के कारण �सुनीता पोषाहार लेकर अपने घर चलीं गईं।इसी बात को लेकर (पोषाहार) समूह अध्यक्ष प्रेमलता तथा प्रेमलता की सास उनके साथ गाली गलौज करने लगीं। विरोध करने पर उक्त सास बहू ने सुनीता के साथ लात घूंसों से मारपीट की और उनके सरकारी अभिलेख फाड़कर फेंक दिए।
पुलिस ने मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री सुनीता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

सुनीता ने बताया कि प्रेमलता( पोषाहार) समूह अध्यक्ष हैं।