पीलीभीत की साधन सहकारी समिति बरातबोझ में 6 डायरेक्टर निर्विरोध हुए,3 डायरेक्टरों के बीच दिनांक 18 को होगा चुनाव,निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी।

साधन सहकारी समिति बरातबोझ में 6 डायरेक्टर निर्विरोध हुए,3 डायरेक्टरों के बीच होगा चुनाव,निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।


यूपी के जनपद पीलीभीत में सहकारी समितियों ने चुनावी प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है और नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कई जगह पर समितियों में निर्विरोध डायरेक्टर चुने जा रहे हैं।18 मार्च 2023 को समितियों में चुनाव होगा एवं 19 मार्च 2023 को सहकारी समिति अध्यक्ष चुने जाएंगे।वहीं इसी क्रम में पीलीभीत की तहसील अमरिया क्षेत्र की सहकारी समिति बरात बोझ में निर्वाचन अधिकारी अमित दुबे के द्वारा बताया गया है कुल 17 परिचय बेचे गए थे जिसमें कोई भी पर्चा खारिज नहीं हुआ है,कुछ उम्मीदवारों ने अपने पर्चे वापस लिए हैं।जिसमें मिही लाल पुत्र मुन्नालाल कल्याणपुर, पुत्तू लाल पुत्र कोमिल प्रसाद नवादा कन्जा, मोहम्मद सज्जाद पुत्र अशफाक रसूल निसरा, रामकुमार पुत्र कल्याण राय पंसोली,पुष्पा पत्नी दया किशोर बरात बोझ,लीलाधार पुत्र काशीराम सहगवां नगरिया डायरेक्टर के रूप में निर्विरोध चुने गए हैं।वहीं शेष नवादा श्यामपुर से कश्मीर सिंह और जियालाल एवं बरात बोझ सेकेंड से झम्मन लाल और मोहन देई,सुसवार से रामवती और सुमन अग्रवाल,भाग संख्या 3 6 8 के मध्य चुनाव होना है।