डॉ, जेपी.दीवान का तबादला/अपनी दुर्दशा पर रोता कुरुद अस्पताल

सवांददाता दिलीप जादवानी की रिपोर्ट/// कुरुद:--जिस प्रकार से नई सरकार बनते ही शुरुआत में तबादले हो रहे थे, उन्हें देख कर यह प्रतीत हो रहा था के प्रशासनिक कसावट के लिए हो रहे थे,जिस पर प्रदेश भाजपा द्वारा नई सरकार पर तबादलो को लेकर आरोप भी लगे। अब देखने पर प्रतीत होता है जिस प्रकार से लगातार तबादलो का सिलसिला चल रहा है सरकार सिर्फ तबादलो पर ही काम कर रही हैं।ताजा खबर के अनुसार इस तबादला नीति में कुरुद स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ जे,पी,दीवान भी आये हैं।जहाँ एक ओर कुरुद स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक स्टाफ की कमी है।वही गौरतलब है कि कुरुद स्वास्थ्य केंद्र को हर मामलो में सर्वसुविधायुक्त बनाये रखने में बी,एम,ओ डॉ,जेपी दीवान ने कोई कसर नहीं छोड़ी,चाहे आधी रात हो या दिन वह मरीजो को स्वास्थ्य लाभ में मिलने वाली सुविधाओं में हो या स्टाफ के साथ बेहतर तालमेल बिठाकर कार्य करने में हो।उनके आने से पूर्व स्वास्थ्य केंद्र का बदहाली से सभी भलीभांति वाकिफ हैं।जिसको लेकर कलेक्टर से लेकर मंत्री तक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली दूर करने शिकायत कीया गया था।डॉ जे,पी,दीवान के आने के बाद स्वास्थ्य केंद्र बीमारी से उठकर स्वस्थ होने लगा था, अब देखना यह है कि आगे स्वास्थ्य केंद्र की स्तिथि क्या होती हैं।