दबंगों ने युवक को पीट पीट कर किया घायल!मामला दर्ज

नसीराबाद थाना क्षेत्र के अद्दूमऊ का मामला

नसीराबाद,रायबरेली।थाना क्षेत्र में पुलिस की लचर कार्यशैली से दबंगो के हौंसले बुलंद होते जा रहें है।जहां पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को दबंगों ने न सिर्फ बुरी तरह मारा-पीटा बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी।बाद में घायल युवक को सीएचसी नसीराबाद में भर्ती कराया गया।फिलहाल पुलिस ने पीड़ित पक्ष से मिली तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ संबन्धित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।मामले की विवेचना उपनिरीक्षक दिलीप कुमार पासवान को सौंपी गई है।
नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अद्दू मऊ में शनिवार की रात तकरीबन 11 बजे राम जियावन पुत्र दुखी खाना पीना खाकर घर के बाहर चारपाई पर बैठे थे।तभी वहाँ मिठाई लाल पुत्र बदलू अपने तीन साथियों के साथ वहां लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे और रामजियवन को लाठी डन्डो से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया,साथ ही उसे जान से मार देने की धमकी भी दी।बाद में घायल युवक को 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी नसीराबाद में भर्ती कराया गया। पीड़ित पक्ष से मिली तहरीर पर पुलिस ने मिठाई लाल पुत्र बदलू व त्रिभुवन पुत्र श्री राम निवासीगण ग्राम सभा अद्दूमऊ थाना नसीराबाद व बराती लाल पुत्र राज कुमार तथा अमित पुत्र किशोर निवासी गण जायस कोतवाली जायस जनपद अमेठी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।मामले की विवेचना परैया नमकसार चौकी प्रभारी दिलीप कुमार पासवान को सौंपी गई है।