मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगा

इटियाथोक,गोंडा। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शनिवार को सीएचसी परिसर में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ सुनील कुमार पासवान ने फीता काटकर मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया।उन्होंने कहा,कि मानसिक विकार से ग्रसित व्यक्ति को झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए।उसे मानसिक रोग विशेषज्ञ को दिखाकर इलाज कराना चाहिए।क्योंकि इलाज कराने से ही इन बीमारियों से छुटकारा मिलेगा।शिविर में मौजूदमनोचिकित्सक डॉक्टर नुपुर पालने 48 विभिन्न प्रकार के मानसिक रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सीय उपचार प्रदान किया।उन्होंने कहा,कि मानसिक रोगियों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मिल रही है।मानसिक रोग के लक्षण व बचाव के उपायों का प्रचार-प्रसार कराएं।कहा,कि नींद न आना, तनाव, घबराहट, जीवन के प्रति निराशा, डर लगना, पढाई में मन न लगना, आत्महत्याा के विचार आना आदि मानसिक रोग की देन हो सकता है। इनका चेकअप कराकर इलाज कराएं।मानसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता उमेश भारद्वाज ने जन सामान्य को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।शिविर में साइकेट्रिक नर्सिंग ऑफिसर कमलाा मिश्रा द्वारा दवा का वितरण किया गया।मरीजों के ब्लड प्रेशर, मधुमेह की जांच स्टाफ नर्स तुषार डेनियल द्वारा की गई।मौके पर डॉक्टर एसके प्रजापति, बीसीपीएम दिनेश चौरसिया, आशा व एएनएम मौजूद रहीं।