प्रेमिका को लेकर हुआ विवाद मैं मारी गोली युवक फरार

बरेली विवाद के बाद प्रेमिका को दूसरे के साथ देख व विवाद में छीनी गई चैन वापिस मांगने पर विवाद बड़ा जिसमें फायरिंग कर दी गई। जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर के होटल ब्लूबेरी में शनिवार देररात प्रेमिका को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दो पक्ष आमने-सामने हो गए जिसमें जानने वाले एक कर्मचारी ने गोली चला दी जिससे किला के चंदननगर निवासी गौतम के कमर में गोली लगी। जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, रितिक वाल्मीकि निवासी किला चंदननगर ने बताया कि वह अपनी प्रेमिका के साथ झुमका चौराहे से अपनी कार में निकला था। इस दौरान प्रेमिका से उसका विवाद हो गया। प्रेमिका ने गले में पड़ी उनकी चेन तोड़ ली। इसके बाद प्रेमिका को मिनी बाईपास पर छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि प्रेमनगर के होटल ब्लूबेरी में पहुंचे जहां प्रेमिका दूसरे के साथ बैठी हुई थी। इसी बात पर विवाद हुआ। रितिक ने प्रेमिका से अपनी चैन मांगी जिसके बाद विवाद बढ़ गया। आरोप है कि रितिक ब्लूबेरी आता जाता रहता है आनंद बाल्मीकि निवासी हाज़ियापुर उसका जानने वाला है। रेस्टोरेंट का कर्मचारी आनंद रितिक के बचाव में आ गया और तमंचा निकालकर गौतम को गोली मार दी जो गौतम की कमर में जा लगी। आनन-फानन में प्रेमनगर पुलिस पहुंची। उसे जिला अस्पताल ले गए जहां पहुंचे घायल के परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए ।