राजस्थान/चित्तौड़गढ़ : नारकोटिक्स सिंगोली ने राशमी में बस से पकड़ी चार किलो से ज्यादा अफीम, जोधपुर जा रही थी अफीम

चित्तौड़गढ़। जिले में इन दिनों पुलिस के साथ साथ केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यरों, एमपी (CBN) की टीमें लगातार दबिश देकर तस्करों को पकड़ रही है। वहीं, शुक्रवार को भी मुखबिर की सूचना पर एमपी की सिंगोली टीम के अधिकारियों ने चित्तौड़गढ़ जिले में कार्रवाई की है। टीम ने चित्तौड़गढ़ के राशमी क्षेत्र में एक यात्री बस को रोककर तलाशी ली। उसमें एक यात्री के बैग से 4 किलो 350 ग्राम अफीम बरामद की है। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

जानकारी में सामने आया कि मध्यप्रदेश के नीमच जिले में स्थित केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो सिंगोली की टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले में अफीम पकड़ी है। नारकोटिक्स एमपी के डीएनसी डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि यात्री बस में अफीम की तस्करी सूचना मिली थी। इस पर सिंगोली की टीम ने राशमी रोड पर नाकाबंदी की। चित्तौड़गढ़ से रघुनाथपुरा चौराहा पर भीमगढ़ जाने वाली बस को रुकवा कर यात्रियों के सामानों की तलाशी ली। इस दौरान लूणी, जोधपुर निवासी ओमाराम पुत्र हरलाल से एक थैली में अफीम मिली, जिसका वजन 4 किलो 350 ग्राम निकला। इस पर नारकोटिक्स ने ओमाराम को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में ओमाराम अफीम जोधपुर ले जाने की बात स्वीकारी है। इससे अफीम के संबंध में पूछताछ जारी है।