*जीवित व्यक्ति को लेखपाल ने कागज़ों में दिखाया मृतक*

*निघासन खीरी*
*अलीशेर पुत्र बदलू निवासी बरोठा ने पीएम किसान निधि पाने के लिए नियमानुसार 23/01/2020 को आवेदन किया था।जिसकी जांच क्षेत्रिय लेखपाल को मिली आरोप हैं कि लेखपाल साहिबा के प्राइवेट मुन्शी को नजराना न मिलने के कारण लेखपाल साहिबा ने जीवित व्यक्ति को मृतक दिखा दिया जिससे उक्त आवेदक अपने आप को जीवित साबित करने व पीएम किसान निधि पाने के लिए अधिकारियों की चौखट पर लगा रहा चक्कर*

आपको बता दें कि निघासन तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मिर्जागंज के क्षेत्रीय लेखपाल का नया कारनामा आया सामने जहां एक पीएम किसान धारक अली शेर को लेखपाल ने रिपोर्ट लगा दी की अली शेर की मृत्यु हो चुकी है।जब की अली शेर जीवित और अपने आप को जीवित दिखाने के लिए 3 वर्षों से लगातार
थाना दिवस पर तहसील में प्रार्थना पत्र दे रहा है फिर भी कोई भी नहीं हो रही है।दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर है।

लेखपाल का कारनामा आया सामने जहां बिना जांच पड़ताल कर लगा दी जाती है।जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कर रिपोर्ट लगा दी जाती है।पीड़ित अलीशेर मृतक रिपोर्ट को सही करने के लिए के संबंध में प्रार्थना पत्र भी दिया है।जिम्मेदार नहीं मेरे संज्ञान और ना ही मृतक की जगह की रिपोर्ट लगा रहे हैं जिससे कि पीड़ित काफी से परेशान है और अपने आप को जीवित दिखाने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के काट रहा है।चक्कर अगर यहां से कोई कार्यवाही नहीं होती है तो हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दरबार जाकर न्याय की गुहार लगाएंगे।