फर्जी निकला लूट का मामला,24 घन्टे के अन्दर खुलासा

देवरनियां पुलिस व एस ओ जी ने किया खुलासा। लूट मे बताई जा रही रकम भी बरामद। देवरनियां। मंगलवार को बरेली-नैनीताल फोरलेन पर लूट की घटना फर्जी निकली। चौबीस घन्टे के अन्दर ही देवरनियां कोतवाली पुलिस और एस ओ जी ने खुलासा कर दिया है। युवक ने अपने ऊपर हो चुके कर्ज को चुकाने के लिए यह ड्रामा रचा था। इंस्पेक्टर इन्द्र कुमार ने बताया, कि थाना भोजीपुरा के गांव कलारा निवासी मुनेन्द्र सिंह ने मंगलवार को बरेली-नैनीताल फोरलेन मार्ग पर अपने साथ तीन लाख रुपये के लूट की बात कही थी। दि?न-दहाडे की यह घटना बताने से पुलिस इसे संदिग्ध मान रही थी। एस एस पी? ने देवरनियां पुलिस के साथ एस ओ जी को भी इसके खुलासे के लिए लगा दिया। देवरनियां पुलिस व एस ओ जी रातभर लूट का शिकार बताने वाले युवक से पुंछताछ करती रही। बुधवार सुबह को एस ओ जी व देवरनियां पुलिस ने खुलासा कर दिया। युवक मुनेन्द्र के अनुसार वह डीजे का काम करता है,उसके ऊपर कयी लोगों का कर्जा हो चुका है,जिससे वह काफी परेशान था। अपने ऊपर हो चुके कर्ज को चुकाने के लिए उसने ट्रैक्टर का समान लेने के लिए भाई द्वारा दिये गये दो लाख ,32 हजार रुपये को हडपने के लिए लूट का ड्रामा रचा। रकम उसने भोजीपुरा स्थित अपनी ससुराल मे रख दी थी। लूट मे बताई गयी रकम को एस ओ जी व देवरनियां पुलिस ने बरामद कर लिया है। लूट का खुलासा करने मे सर्विलांस सैल के इंस्पेक्टर रामगोपाल शर्मा, एस ओ जी प्रभारी सुनील कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर देवरनियां इन्द्र कुमार, एस आई अरविन्द कुमार, रहमत अली,मुनेन्द्र पाल,हेड कांस्टेबल इजहार अहमद, कांस्टेबल उमेश भाटी, सतेन्द्र कुमार, वीरपाल,अनिल प्रेमी, संजय सिंह, शकील खान,महावीर सिंह, प्रशान्त कुमार शामिल रहे। पुलिस लूट का फर्जी ड्रामा रचने वाले युवक को जेल भेजने की तैयारी कर रही है। खुलासे के लिए एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल भी देवरनियां कोतवाली पहुंचे। फोटो-लूट का ड्रामा रचने वाला युवक पुलिस व एस ओ जी के साथ।लूट का मामला फर्जी निकला,एस ओ जी व देवरनियां पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया है। फर्जी ड्रामा रचने वाले युवक पर विधिवत कार्रवाई की जा रही है।