झुग्गी झोपड़ियों में पहुंचकर एक गूंज ने होली से पूर्व बच्चों महिलाओं और पुरुषों को कपड़े, गुलाल, पिचकारी, कचरी, पापड़ मिठाई ,चॉकलेट ,बिस्कुट, चिप्स, कुरकुरे के पैकेट वितरण किए

एक गूंज द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर कालीबाड़ी में लगाया गया

शिविर में 115 मरीजों को निशुल्क दवाई और जांचें की गई

एक गूंज कपड़ा बैंक के बाद निशुल्क चिकित्सा शिविर क्षेत्र में भी संस्था ने बढ़ाया कदम ---बंटी ठाकुर

झुग्गी झोपड़ियों में पहुंचकर एक गूंज सेवा समिति ने होली के पावन अवसर से पूर्व जरूरतमंद लोगों के परिवार को नए कपड़े, साड़ी और बच्चों के लिए रंग ,पिचकारी,चॉकलेट, बिस्कुट, टॉफी, मिठाई ,कचरी, पापड़, गुब्बारे और नन्हे मुन्ने बच्चों को रंग लगाया रंग लगाने के बाद बच्चों के चेहरे पर एक खुशी की लहर दौड़ गई और रश्मि जोशी ने होली का गीत गाकर खुशी के पल उन बच्चों के साथ गुजारे! एक गूंज सेवा समिति के अध्यक्ष बंटी ठाकुर ने कहा हमारा मकसद है जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना बच्चों को जब कपड़े दिए गए तो उनके चेहरे पर खुशी की मुस्कान दौड़ गई क्योंकि हर व्यक्ति का हक है त्योहार की खुशियां सभी से साझा करें हम निरंतर अपनी टीम के साथ यही प्रयास करते हैं कि हम सड़क किनारे बनी झुग्गी झोपड़ियों में पहुंचकर त्योहारों के रंग उनके साथ साझा करें जिसे जरूरतमंद लोगों की मदद भी हो जाएगी और त्यौहार भी मन जाए हमें अपनी टीम पर गर्व है कंधे से कंधा मिलाकर इस अभियान में निरंतर साथ चल रहे हैं नैनीताल रोड किनारे बनी झुग्गी झोपड़ियों में पहुंचकर कपड़ा वितरण किया और जरूरतमंद लोगों को खाने की वस्तुएं भी वितरण की गई संस्था की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी डॉ यूके दीक्षित के दिशा निर्देशन में कालीबाड़ी क्षेत्र में लगाया गया जिसमें उन्होंने 115 मरीजों को निशुल्क दवाई वितरण की और निशुल्क जांचे की संस्था के अध्यक्ष बंटी ठाकुर ने कहा समाज सेवा के साथ-साथ, चिकित्सा क्षेत्र में भी जरूरतमंद लोगों की मदद की जाएगी और शीघ्र ही विभिन्न जिलों में भी चिकित्सा प्रकोष्ठ इकाई का गठन शीघ्र होगा हमारा लक्ष्य है शिक्षा , चिकित्सा, और समाज सेवा जिसमें हम जरूरतमंद लोगों की मदद कर सके नैनीताल रोड पर कपड़ा वितरण अभियान में प्रमुख रूप से अध्यक्ष बंटी ठाकुर, महामंत्री मुनीश गुप्ता, संस्थापक सचिव अर्चना सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह राठौर, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी डॉ यूके दीक्षित, भारतेंदु सिंह चौहान,उपाध्यक्ष सपना गुप्ता,मनोरमा श्रीवास्तव, आरती गुप्ता, मंत्री आशा शर्मा, प्रेम भारती गुप्ता, शिखा सक्सेना, बृजेश गोस्वामी, गीता दोहरे, देवकी मंडवाल, बलवीर सिंह, रामसिंह मंडवाल, विमलेश सिंह, राजीव श्रीवास्तव, बिपलब गौरव, प्रचार मंत्री राजन कुमार,कोषाध्यक्ष रश्मि जोशी, सह मीडिया प्रभारी सिंपल मेहंदीदत्ता, संपत गुप्ता, आलोक सिंह, विशाल सिंह रोहन शर्मा एवं समस्त पदाधिकारी गण मौजूद रहे