थाना बोरी मे पैसा एक्‍ट की जानकारी एवं जागरूकता प्रशिक्षण सत्र का हुआ आयोजन....

थाना बोरी मे पैसा एक्ट की जानकारी एवं जागरूकता प्रशिक्षण सत्र का हुआ आयोजन....

रिपोर्टर संजय वाणी

अलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह के मार्गदर्शन में आज थाना बोरी में पेसा एक्ट के अन्तर्गत विवाद एवं निवारण समीति समीति के अध्यक्ष एंव सदस्यो के प्रशिक्षण अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग जोबट नीरज नामदेव एवं उप पुलिस अधीक्षक आदित्?यराज सिंह ठाकुर एवं थाना प्रभारी अजय वास्?कले की उपस्थिती में रखा गया। जिसमें समिती के अध्यक्ष, उपाध्याक्ष, सचिव एंव सदस्यो तथा ग्राम पंचायतो के सरपंचो उपस्थित हुए। SDOP नीरज नामदेव द्वारा समीति के समक्ष गांव में जमीन, पैसा एवं महिलाओ को लेकर घटित अपराधों एवं थाने की कार्यप्रणाली के संबंध में विस्तार से बताया एवं विवादो से बचने के लिये म.प्र. शासन द्वारा पैसा एक्ट लागु कर गांव की समस्या, गांव की समिति ही हल करने के बारे में संपूर्ण प्रकिया से अवगत कराया। समीति से निष्पक्ष होकर कार्य करने भेदभांव नही करने, नशा मुक्ती, अंधविश्वास के प्रति कार्य करने हेतु अपील की गई, साथही बच्चो की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने, गांव में गलत परंपरा यदि कही हो तो उसे समाप्त करने हेतु सभी पहल करे तथा आगामी भगौरिया के संबंध में भी चर्चा की गई। आयोजित प्रशिक्षण सत्र के दौरान उप पुलिस अधीक्षक आदित्?यराज सिंह ठाकुर ने संबोधित करते हुये रूढीवादी कु-प्रथा, नशा नही करनें, दहेज दापा, बच्?चों को पढानें, सॉयबर अपराध, महिला/बच्चीयों पर होनें वाले अपराध एवं यातायात संबंधी विषयों पर विस्?तृतरूप से उपस्थिति समुदाय को जागरूकता हेतु प्रयास किया। थाना प्रभारी बोरी अजय वास्कले ने भी उपस्थित सदस्?यों से आने वाले भगौरिया एवं होली त्?यौहार को लेकर विस्?तृतरूप से चर्चा कर भगौरिया पारंपरिक तरीके से उल्लास से मनाने एवं सभ्यता का परिचय देनें एवं कानून व्यवस्था बनाये रखनें में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।