नाना जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की

इटियाथोक,गोंडा।भारतरत्न नानाजी देशमुख की 13 वीं पुण्यतिथि सोमवार को जयप्रभा ग्राम स्थित दीनदयाल शोध संस्थान में परंपरागत तरीके से मनाई गई।दीनदयाल परिसर में लगी उनकी प्रतिमा पर संस्थान के सचिव रामकृष्ण तिवारी समेत कई नामचीन हस्तियों ने पुष्पांजलि अर्पित की।अपने संबोधन में सचिव श्री तिवारी ने भारत रत्न श्रद्धेय नानाजी देशमुख की कृतियों पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा,कि राष्ट्र के उत्थान के लिए अपने जीवन को समर्पित करने वालों की चर्चा होते ही,एक नाम हमारे सामने आता है ?भारत रत्न? नानाजी देशमुख का।

उन्होंने अनेक उल्लेखनीय कार्यों को अंजाम दिया। नानाजी ने बिना किसी भेदभाव के ग्रामीण अंचलों में शिक्षा और स्वास्थ्य की बुनियादी समस्याओं को दूर करने का काम किया।यह बात सर्वविदित है,कि उन्होंने ग्रामीण विकास का एक ऐसा आदर्श मॉडल प्रस्तुत किया जिसमें ग्रामीण भारत स्वावलंबन की तरफ अग्रसर हुआ।वेद प्रकाश पांडे,रमापति शुक्ल,पुष्पेंद्र सिंह गुर्जर,विंध्यवासिनी वर्मा,विनय श्रीवास्तव,राकेश पांडे आदि लोग मौजूद रहे।