बेल्थरा रोड में भी अब मुम्बई जैसी मटन शॉप आप को मिलने जा रही हैं

बाम्बे चिकन एण्ड मटन शॉप अज़मा ट्रेडर्स के नाम से कल मेन रोड ब्लाक गेट के सामने चौकिया मोड़ बेल्थरा रोड बलिया उद्घाटन समारोह होना है।

उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र के उभाव ग्राम सभा के निवासी मो.फैसल अनीस इस मटन शॉप के प्रोपराइटर है।

कलम का सिपाही मो०सुफियान।