थाना समाधान दिवस में एसडीएम व सीओ ने सुनी समस्याएं

इटियाथोक,गोंडा। कोतवाली परिसर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में एसडीएम कुलदीप सिंह व सीओ शिल्पा वर्मा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और निस्तारण कराया।अधिकारियों के समक्ष राजस्व से संबंधित अट्ठारह व पुलिस से जुड़े कुल सात शिकायती प्रार्थना पत्र आए।मौके पर छह मामले का निस्तारण करा दिया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को टीम गठित कर एक सप्ताह के भीतर निस्तारण के निर्देश दिए गए। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी शासन की मंशा के अनुरूप आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक समय से निस्तारण करा दें।वहीं सीओ ने निर्देशित किया कि गांव में अशांति फैलाने वालों को चिन्हित कर शांतिभंग में पाबंद करने की कार्रवाई शुरू कर दें। इस मौके पर इंस्पेक्टर रामप्रकाश यादव, प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह, हल्का लेखपाल बैकुंठ नाथ तिवारी, राकेश यादव आदि मौजूद रहे।