मुख्यमंत्री के लोकवाणी कार्यक्रम परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम‘ विषय चर्चा का लाभ शाला विकास प्रबन्धन समिति के सदस्य शिक्षक व छात्रों ने उठाया

सवांददाता दिलीप जादवानी@कुरुद-शा बालक उच्च माध्य शाला कुरुद में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा रविवार को मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की सातवी कड़ी में ?परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम? विषय चर्चा का लाभ शाला विकास प्रबन्धन समिति के सदस्य शिक्षक व छात्रों ने उठाया . मुख्यमंत्री ने बच्चों से कहा कि समय का पूरा सदुपयोग करें, परीक्षा के समय खाना-पीना सादा रखें, हल्का व्यायाम करें. मोबाइल, टीवी आदि से दूर रहें, जिससे आंखों को आराम मिले और दिमाग भी शांत रहे. बघेल ने कहा कि आप अपना पूरा प्रयास करें अधिक अंक मिले तो अच्छा है और न मिले तो भी अच्छा है. इससे कुछ बनता बिगड़ता नहीं है. बिना उच्चतम अंक पाए बहुत से लोग अपने बेहतर कार्यों के दम पर शिखर पर पहुंचे हैं. उन्होंने बच्चों को परीक्षा की तैयारी, तनाव से निपटने के उपायों की जानकारी देते हुए बच्चों के अभिभावकों से भी यह आग्रह किया कि वे परीक्षा की तैयारी में अपने बच्चों के सहयोगी बने. परीक्षा में उच्च अंक लाने का उन पर दबाव न डाले. प्रदेश के विभिन्न शहरों और गांवों के बच्चों ने मुख्यमंत्री से अनेक सवाल पूछे जिनका मुख्यमंत्री ने सिलसिलेवार जवाब दिया.
कार्यक्रम को सुनने हेतु शाला विकास समिति के अध्यक्ष पार्षद मनीष साहू सूर्या देवांगन लतीफ उस्मानी प्राचार्य एम गुप्ता शाला प्रबन्धन समिति संस्था प्रभारी राजेश पांडेय ए तिवारी के के सिंग्सर्वे टी एस साहू एच एस नेताम वर्षा अग्रवाल धनंजय ठाकुर आदि उपस्थित थे