श्री राम-जानकी मंदिर में प्रतिमाओं की हुई प्राण प्रतिष्ठा

इटियाथोक,गोंडा। कस्बे से सटे गांव करूवा पारा स्थित प्राचीन श्री राम जानकी मंदिर परिसर में भगवान की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा वैदिक परंपरा के तहत किया गया।तीन दिनों तक मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना संत-महात्माओं व आचार्यों द्वारा किया गया।उसके बाद गुरुवार को मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।पट खुलते ही महिला व पुरुष श्रद्धालुओं का पूजन-अर्चन करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।मंदिर के गर्भगृह में भगवान श्री राम, मां जानकी,भाई लक्ष्मण और हनुमान की संगमरमर की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है।श्री राम व अन्य की प्रतिमा खड़े मुद्रा में तथा रामभक्त हनुमान की प्रतिमा अनुसेवक की मुद्रा में स्थापित है।मुख्य यजमान व भाजपा से मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा ने बताया,कि सभी मूर्तियां मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी के सौजन्य से लाई गई हैं।पूजा पाठ हवन के बाद शाम को विशाल भंडारा का आयोजन होगा। करुणा शंकर ओझा,अश्वनी मिश्र, रामविलास पांडे, आलोक मिश्र, लालजी पांडे, त्रिवेणी पांडे, राजमणि आदि मौजूद रहे।