चोरी की साइकिल समेत आरोपी गिरफ्तार

गोंडा।थाना खरगूपुर पुलिस ने चोरी करने के आरोपित को गिरफ्तार किया है।उसके कब्जे से एक साइकिल भी बरामद की गई है,जो चोरी की बताई जा रही है।आरोप है, खरगूपुर नगर के माली टोला निवासी शिव प्रसाद बारी उर्फ मूसे पुत्र राममिलन ने पीड़ित गणेश दत्त मौर्य की साईकिल चोरी कर ली थी।पुलिसिया पूछताछ के दौरान आरोपित ने साइकिल चोरी करने की बात स्वीकार किया है।प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया,कि सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित को न्यायालय रवाना किया गया।