जनपद देवरिया में एंटी भूमाफिया पोर्टल एवं जनसुनवाई पोर्टल की शिकायतों पर सक्षम अधिकारी लगा रहे पलीता-

उत्तर प्रदेश सरकार की एंटी भूमाफिया पोर्टल एवं जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से दर्ज किये गए शिकायतों पर जिला प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। आपको ज्ञात हो कि, कई शिकायतों को तहसील प्रशासन बिना किसी कार्यवाही (मौका मुआयना एवं पैमाइस) के ही मामले में मनमानी रिपोर्ट लगाकर मामले को दबा दे रहा है।

जनता द्वारा जब भी कोई शिकयत दर्ज किया जाता है तहसील प्रशासन उसे पुरे मनोयोग से दबाने का कार्य कर रहा है, ऐसी दयनीय स्थिति और जिला प्रशासन द्वारा भूमाफियाओ के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही नहीं होने से आम जन में ये धारणा बन गयी है की तहसील प्रशासन भूमाफियाओ से साठगांठ और मिली भगत करके भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही नहीं कर रहा है। जिससे शासन की मंशा पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।

सरकारी स्कूल (प्राइमरी कन्या पाठशाला) की जमीन/सम्पति प्राइमरी पाठशाला आराजी न० 777, रकब 0.065 हेक्टेयर, जिस पर दबंग भूमाफियों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है।और निजी विद्यालय अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है।और सरकारी भूमि पर अवैध कब्ज़ा कर सरकार को क्षति पहुंचाया जा रहा है।

माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जी का ध्यान इस समस्या की ओरआकृष्ट किया जाता है। जिससे भूमाफियाओ पर कार्यवाही सुनिश्चित हो और भूमाफियाओ पर शासन का डर बना रहे। और कोई आदमी भूमाफियाओ द्वारा सताया न जाये।