गन्ना क्रय केंद्र की झोपड़ी में लगाई आग,हजारों का सामान जला, तौल बंद

इटियाथोक,गोंडा।बलरामपुर चीनी मिल के एक गन्ना क्रय केंद्र पर अस्थायी रूप से बनाई गई झोपड़ी में कुछ लोगों द्वारा आग लगाने से भारी नुकसान होने की खबर है।क्रय केंद्र पर मौजूद चौकीदार की मानें,तो अराजक तत्वों ने परिसर में गन्ना लादकर खड़ी 25 से 30 ट्रालियों की हवा निकालकर उन्हे पंचर कर दिया।आग लगने से फूस का छप्पर चंद मिनटों में जलकर राख हो गया वहीं उसके भीतर रखी तौल मशीन व केबल भी जल गया।सुबह किसान और तौल लिपिक क्रय? केंद्र पहुंचे तो यह खौफनाक मंजर देख कर अवाक रह गए।आक्रोशित किसानों ने क्रय केंद्र पर प्रदर्शन करते हुए अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे सिधारी में बलरामपुर चीनी मिल का गन्ना क्रय केंद्र स्थापित किया गया है।जहां पर विभाग द्वारा चौकीदार व गन्ना तौल के लिए अस्थाई झोपड़ी बनाई गई है।चौकीदार अर्जुन प्रसाद ने बताया,कि शनिवार की आधी रात को वह जब आराम कर रहा था, तो अचानक उसकी आंख लग गई।इसी दौरान किसी ने उसकी झोपड़ी में आग लगा दी।?सूचना पर चीनी मिल के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं और व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे हैं।?मशीन जल जाने से क्रय केंद्र पर गन्ने की तौल बंद है।गन्ना प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह ने बताया,कि फैक्ट्री से दूसरी मशीन मंगाई जा रही है।मशीन आने पर तौल दोबारा शुरू हो सकेगी।??फिलहाल मिल कर्मियों की तरफ से थाने में तहरीर देने की तैयारी की जा रही है।