शिवपुराण के चौथे दिन धूमधाम से मनाया श्री राम जन्मोत्सव

राजगढ़ जिले के प्राचीन मंदिर भूमका महादेव मे पंडित प्रेमनारायण शर्मा "प्रेम गुरु" भ्याना वाले के मुख से चल रही, सप्त दिवसीय शिवपुराण की कथा के चौथे दिन भगवान श्री राम जन्मोत्सव मनाया गया, तथा समस्त ग्रामवासी व आसपास से आए भक्तजनों ने कथा का रसपान कर अपने जीवन को धन्य किया।बता दे कि आज प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी इस प्राचीन मंदिर भूमि केश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर 3 दिवसीय मेला लगेगा। जिसमें हजारों की संख्या में भक्त बाबा भूमिकेशवर के दर्शन करेगें।