महाशिवरात्रि पर्व: भोर से शुरू हो जाएगा महादेव का जलाभिषेक

इटियाथोक,गोंडा। महाशिवरात्रि पर शनिवार को प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर में हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक एवं पूजन अर्चन करेंगे।सुबह चार बजे से ही मंदिर के कपाट खुल जाएंगे और पूरे दिन जलाभिषेक का सिलसिला जारी रहेगा।प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर मुकम्मल तैयारी की गई है।पांडव कालीन भीम द्वारा स्थापित पृथ्वीनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर क्षेत्र सहित निकटवर्ती जिलों के हजारों श्रद्धालुओं का जमावड़ा होगा। शिवभक्त एशिया का सबसे बड़ा शिवलिंग माने जाने वाले काले कसौटी के पत्थरों से निर्मित दिव्य शिव लाट पर जलाभिषेक एवं पूजन अर्चन करेंगे।मान्यता है, कि यहां पूजन अर्चन करने से श्रद्धालुओं की हर मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मंदिर महंत जगदंबा प्रसाद तिवारी ने बताया, कि श्रद्धालुओं की बड़ी तादाद को देखते हुए जिला प्रशासन व मंदिर प्रशासन ने जरूरी इंतजाम पूरा कर लिया है।ऐसी मान्यता है,कि महाशिवरात्रि के दिन ही शिव ज्योति प्रकट हुई थी और शिवजी का जगत जननी मां पार्वती से विवाह भी इसी दिन हुआ था। इसलिए भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए जहां कन्याएं व्रत रखकर अपने लिए सुंदर पति की कामना करती हैं, वहीं महिलाएं अपने पति व परिवार की लंबी उम्र तथा सुख-समृद्धि के लिए कामना करते हुए निर्जला व्रत रखती हैं।इसके साथ ही शिवलिंग पर बेर, बेलपत्र व धतूरा आदि अर्पित कर भगवान शिव से क्षमा याचना भी की जाती है। प्रभारी निरीक्षक अरुण द्विवेदी ने बताया,कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर पर सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है। वहीं आवश्यकता के अनुसार बैरियर एवं वेरी केटिंग का कार्य कराया जा रहा है।स्थानीय थाने की पुलिस के अलावा प्राथमिक चिकित्सा, अग्निशमन दल, मेटल डिटेक्टर, बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वायड, यातायात पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी, पीएसी व एंबुलेंस सहित सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं।