यूपी बोर्ड परीक्षा: पहले दिन छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह

इटियाथोक,गोंडा। यूपी बोर्ड की परीक्षा गुरुवार से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुईं। इटियाथोक शिक्षा क्षेत्र के 08 केंद्रों पर हाईस्कूल के 3200 छात्र व इंटरमीडिएट के 2499 परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। पहले दिन की परीक्षा व्यवस्था पहली पाली ठीक रही। परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों ने बताया कि पेपर आसान था,अच्छे अंक मिलेंगे।जनता इण्टर कालेज में हिन्दी प्रथम पाली में करीब 513 परीक्षार्थी शामिल हुए।मुख्य गेट पर निरीक्षकों ने सघन चेकिंग के बाद ही छात्र छात्राओं को प्रवेश दिया।परीक्षा प्रभारी बीडी तिवारी ने बताया 15 कमरों में हाईस्कूल की परीक्षा सम्पन्न कराई जा रही है।सहायक परीक्षा प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए बोर्ड के दिशा निर्देश के अनुसार परीक्षा कराई जा रही है। कालेज में लगे सीसीटीवी एलर्ट मोड़ पर है।केन्द्र व्यवस्थापक लेफ्टिनेंट अजय कुमार मिश्र ने परीक्षा के पूर्व कालेज के सभी कमरों की गहन जांच के साथ परीक्षा में ड्यूटी करने आए कक्ष निरीक्षकों को नकल विहीन और शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराने के लिए निर्देश दिए। इंद्र कुंवर बालिका इण्टर कालेज में सुबह से परीक्षार्थीयों की भीड़ जुटी रही।स्टेटिक मजिस्ट्रेट खण्ड शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र त्रिपाठी मुस्तैद रहे।यहां प्रथम पाली में 402 छात्र-छात्राएं शामिल हुए।परिक्षा प्रभारी यदुनंदन शुक्ल ने बताया नकल विहीन और शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सचल दल में आभा श्रीवास्तव, क्रांति शुक्ल और इन्द्र देव शुक्ल को लगाया गया है।परिक्षा के दौरान पुरुष और महिला पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे।