ग्रामीणों ने अतिक्रमण के मामले को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

ग्रामीणों ने अतिक्रमण के मामले को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

बाध एवं नदी नालों की भूमि पर अतिक्रमण के विरोध में लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

भूमाफियाओं ने नदी के भाव क्षेत्र को किया अवरुद्ध

मुख्यमंत्री एवं जिला कलेक्टर जयपुर को सौंपा ज्ञापन

ग्राम पंचायत हाथीदेह के ग्राम देवीपुरा के मंडा क्षेत्र में स्थित बांध में नदी नालों की भूमि का है मामला

अजीतगढ़ . ग्राम पंचायत हाथीदेह के राजस्व गांव देवपुरा के मंडा में स्थित बांध नदी नालों की भूमि पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा पुलिया का निर्माण कर अवैध रूप से अतिक्रमण के मामले को लेकर ग्रामीणों ने सरपंच प्रतिनिधि शीतल कुमार के नेतृत्व में बुधवार को उपखंड प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री एवं जिला कलेक्टर सीकर को ग्रामीणों का शिष्टमंडल मिलकर ज्ञापन सौंपा प्रदर्शनकारी नरेंद्र सिंह तवर , रघुवीर सिंह धूड सिंह ने बताया कि ग्राम देवीपुरा के मंडा क्षेत्र के बांध एवं नदी नालों की भूमि पर भूमाफिया के द्वारा अवैध रूप से पत्थर डालकर एवं नीव खोदकर पुलिया का निर्माण किया जा रहा है और तारबंदी करके अतिक्रमण कर लिया है ग्राम पंचायत हाथीदेह सरपंच प्रतिनिधि शीतल कुमार ने बताया कि ग्राम देवीपुरा में बांध एवं नदी नालों की भूमि के खसरा नंबर 34,36,51/1559,51,73 राजस्व रिकॉर्ड में गैर मुमकिन नदी एवं बंजर भूमि दर्ज है इसमें पिछले 2 महीने से भूमाफिया के द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है ग्रामीण धनाराम गुर्जर, प्रभु सिंह श्रीराम सिंह शिवपाल सिंह ने बताया कि अटैचमेंट एरिया, बांध, नदियों की बहाव क्षेत्र प्राकर्तिक नालो आदि में जलसंसाधन विभाग कि बिना अनापत्ति प्रमाण के ही कच्ची पाल, पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है जिसके कारण नदी का बहाव क्षेत्र अवरुद्ध हो जाएगा ग्रामीणों ने बताया इस संदर्भ में मुख्यमंत्री जिला कलेक्टर सीकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना तहसीलदार श्रीमाधोपुर अधिशासी अभियंता जल संसाधन विभाग सीकर को ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं