दो पक्षों में मारपीट,एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज

इटियाथोक,गोंडा। कस्बे के एक प्रतिष्ठित व्यवसाई व कुछ ग्राहकों के बीच हुई हाथापाई व मारपीट के बाद पुलिस को दोनों तरफ से तहरीर दी गई।खबर है,दोनों पक्षों के पांच लोग मारपीट में चोटिल हुए।पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।मामले में आगे की जांच की जा रही है।प्रभारी निरीक्षक ने बताया,कि जो भी दोषी होगा,उस पर कार्रवाई की जाएगी।इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव बेलवा करमडीह निवासी देवीदीन पुत्र हरिराम धोबी ने पुलिस को तहरीर दी।बताया,कि वह शुक्ला दही बड़ा की दुकान पर नौकरी करता है।मंगलवार की सायं बलरामपुर जनपद के रहने वाले देवेंद्र कुमार यादव, संजीव कुमार शुक्ल, राकेश कुमार व अक्षय कुमार शराब के नशे में धुत होकर दुकान पर आए और पैसे के लेनदेन को लेकर उनके साथ मारपीट कर दी, जिससे वह चोटिल हो गए।वहीं दूसरे पक्ष से बलरामपुर जनपद के ग्राम राजा पुरवा निवासी देवेंद्र यादव पुत्र राजमणि यादव ने भी तहरीर देकर होटल मालिक समेत अन्य लोगों पर मारपीट व जातिसूचक गाली देने का आरोप लगाया है।फिलहाल,पुलिस ने दोनों ओर से एससी एसटी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।