जोरों से चल रहा सट्टे का कारोबार, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

खुलेआम चल रहा सट्टे का कारोबार सब जानकर भी पुलिस अनजान

जोरों से चल रहा सट्टे का कारोबार, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

रिपोर्टर संजय वाणी


जोबट शहर में सट्टे के अवैध कारोबार के हाइटेक होने के बाद से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवाओं का इस ओर रूझान बढ़ा है।पुलिस का सट्टे पर कोई अंकुश नहीं है। श्री और किशोर खाइवाल मिलकर पूरे जोबट नगर में सट्टे का बाजार चला रहे हैं। जिनकी लिंक जोबट नगर कई स्थानों से से जुड़ी हुई है। जहां इनके गुर्गे जोबट पुलिस को ठेंगा बता कर अंको का खेल चला रहें है।इन सबके बीच जोबट पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। पुलिस का सटोरियों के विरूद्ध कोई एक्शन न लेना कहीं न कहीं सवालियां निशान खड़ा करता है। वैसे भी पुलिस ने एक लम्बे अर्से से सटोरियों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सट्टे के कारोबार को चरमसीमा पर पहुंचाने में पुलिस का भी बराबर का हाथ है। इस बीच सूत्रों से यह खबर छनकर सामने आ रही है कि जिस तरह से जोबट में हाइटेक सट्टे का संचालन किया जा रहा है, इसमें नगर के दो खाइवाल मिलकर दर्जनभर से अधिक जगहों पर अबे सट्टा कारोबार को संचालित कर रहे हैं।