डीएम व एसपी ने कासगंज की सीमा का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया

संवाददाता-अखलेश लवानिया(हाथरस)

हाथरस।आगामी 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर कावड़ यात्रियों के आवागमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय के साथ कासगंज की सीमा तक भ्रमण कर यथा स्थिति का जायजा लेते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी न्यायिक से कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत कांवड़ियों के आने-जाने वाले रास्तों पर तैनात किये गये पर्यवेक्षक अधिकारी, सेक्टर/जोनल/सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के संबंध जानकारी की जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी न्यायिक से कहा सुनिश्चित करें कि महाशिवरात्रि के पर्व पर आने-जाने वाले कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वह अपने-अपने निर्धारित स्थल पर ही तैनात रहेंगे निरीक्षण के दौरान निर्धारित स्थल पर उपस्थित न पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सिकंदराराऊ को कांवड़ यात्रियों के ठहरने हेतु बनाये गये कैम्पों पर तत्काल आवश्यक मूलभूत सुविधाओं यथा विद्युत, पानी, स्वअल्पाहार आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए पंथ चौराहा सि0राऊ पर कांवड़ियों के आने-जाने व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु चौबीस घंटे आवश्यकतानुसार पुलिस बल को तैनात करने के निर्देश दिए पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जिले में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के प्रमुख चौराहों, संवेदनशील स्थानों और कांवड़ियों के आने-जाने वाले रास्तों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाने व ड्यूटियों को समय-समय पर चेक करने एवं मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में निर्देशित किया उन्होने सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए भ्रमण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उप जिलाधिकारी सि0राऊ आदि उपस्थित रहे।