वन विभाग द्धारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सकोरा वितरण का आयोजन किया गया

हर घर सकोरा चिड़ियों का है बसेरा अभियान के तहत किये सकोरा वितरण

आप बतादे कि जनपद हाथरस वन प्रभाग हाथरस रेंज प्रभागीय सिकंदराऊ व सहयोगी ओमसरन पत्रकार द्धारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हर घर सकोरा चिड़ियों का है बसेरा अभियान के तहत विकासखंड हसायन में सकोरा वितरण का कार्यक्रम किया गया
दिलीप कुमार वन रेंजर द्धारा जानकारी देते हुए बताया भीषण गर्मी से पशु - पक्षी व्याकुल है और जिससे अपने घर पर एक सकोरा पानी भर कर जरूर रखें जिससे पशु पक्षी पानी पी सके
और आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पेड़ पौधे लगाने के लिए भी जागरूक किया

इस मौके पर वन विभाग सिकंदराऊ रेंज दिलीप कुमार रेंजर, अंकित सिंह, अनिल कुमार वन दरोगा, श्री चंद, चंद्रपाल सिंह क्षेत्रीय कर्मचारी हसायन नगर अध्यक्षपति ओमप्रकाश यादव इत्यादि मौजूद रहे