बरेली डॉक्टर के घर डकैतों का तांडव, डकैती का विरोध करने पर पत्नी को उतारा मौत के घाट

बरेली देर रात थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के नरियावल के पास पदारथपुर गांव में डकैतों ने एक डॉक्टर के घर धावा बोल दिया। परिवार को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम देने लगे। इस दौरान डॉक्टर की पत्नी ने बदमाशों का विरोध किया। विरोध करने पर बदमाशों ने डॉक्टर की पत्नी की हत्या कर दी और डॉक्टर घायल हो गया।वहीं घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। वारदात की सूचना पर एसएसपी समेत तमाम बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। अधिकारियों का कहना है जल्दी बदमाशों को पकड़ कर घटना का खुलासा किया जाएगा।