चेन स्नेचिंग गिरोह के दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े

बरेली किला पुलिस ने चेन स्नेचिंग गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है उनके पास से लूट की एक चेन, बिना नंबर की बाइक और एक तमंचा और दो कारतूसों के साथ बरामद किया गया है। बदमाशों ने छह फरवरी को अलखनाथ मंदिर के पास महिला के गले से चेन लूट ली थी सी सी टीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान हुई इज्जतनगर निवासी रुचि छह फरवरी को अपनी मां के साथ अलखनाथ मंदिर के पास से गुजर रही थीं। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन लूट ली। किला पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद सीसी टीवी फुटेज के जरिये बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। शनिवार शाम करीब पांच बजे पुलिस ने मंगा देवी मंदिर के पीछे चौधरी तालाब के पास से अंकित और सूरज निवासी कुंवरपुर थाना किला को गिरफ्तार कर लिया अंकित के खिलाफ दिल्ली के थाना चंदननगरी में भी मामला दर्ज है। बरेली के अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जा चुकी है। इंस्पेक्टर किला राजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। उनके पास से लूट की चेन समेत बाइक और तमंचा बरामद किया गया है।