फसलों के नुकसान से आक्रोशित हुए ग्रामीण,स्कूल में बंद किए छुट्टा गोवंश

इटियाथोक,गोंडा। ब्लॉक क्षेत्र के मेहनौन गांव में फसलों को नुकसान पहुंचाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने छुट्टा गोवंश प्राथमिक स्कूल में बंद कर दिए।जिससे बच्चों की पढ़ाई पूरे दिन बाधित रही।वहीं किसान पशुओं को किसी अन्य स्थान पर भेजने की मांग कर रहे हैं।इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र के गांव मेहनौन में छुट्टा गोवंश का दायरा बढ़ता जा रहा है।आए दिन पशु खेतों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।कई बार ग्रामीण इन पशुओं को पकड़ने की मांग कर चुके हैं,लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।लिहाजा सोमवार सुबह गुस्साए ग्रामीणों ने छुट्टा घूमने वाले पशुओं को घेरकर गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया।जब इसकी जानकारी अधिकारियों को हुई तो हड़कंप मच गया। उन्होंने ग्रामीणों को पशुओं को खोलने के लिए काफी समझाया लेकिन ग्रामीण नहीं मानें।उनका कहना था, कि पशुओं को पहले दूसरे स्थान पर भेजने की व्यवस्था की जाए।गुस्साए ग्रामीणों का कहना है,कि फसलों की रखवाली के लिए पूरी-पूरी रात खेतों में गुजारनी पड़ रही है।फिलहाल, खबर लिखे जाने तक पशु स्कूल में ही बंद थे।मामले में संयुक्त खंड विकास अधिकारी रूपनारायण भारती का कहना है,कि संबंधित पंचायत सचिव को जानवरों को गोशाला में भेजने के लिए निर्देशित किया गया है।