शिक्षामित्रों के महा सम्मेलन में भाग लेने की अपील

इटियाथोक,गोंडा। शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय इटियाथोक में रविवार को आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में संगठन के जिलाध्यक्ष पृथ्वीराज सोनकर की अध्यक्षता में बैठक हुई।जिसमें 20 फरवरी को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर पार्क में हो रहे शिक्षामित्रों के महासम्मेलन पर विधिवत चर्चा और सम्मिलित होने की रणनीति बनाई गई।संगठन के अध्यक्ष श्री सोनकर ने कहा,कि वर्षों बाद संगठन और सरकार एक साथ मंच साझा करने जा रही है। महासम्मेलन के द्वारा शिक्षामित्रों के भविष्य का निर्धारण होना है।पहली बार प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री संजीत सिंह व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर हमारे मुख्य अतिथि होंगे।जिनसे हमें बहुत ही आशा है। जनपद के सभी ब्लॉकों से 20 फरवरी को लखनऊ जाने की तैयारी प्रारंभ हो चुकी है।शिक्षामित्रों से अपील की जाती है,कि महासम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए आप सभी तैयारी में लग जाएं।संचालन कर रहे संतराम वर्मा आदि ने लखनऊ होने वाले महा सम्मेलन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कोषाध्यक्ष देवेश तिवारी,आनंद धन तिवारी,जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह,ब्लॉक उपाध्यक्ष अनिल सिंह, ब्लॉक संरक्षक नरेंद्र कुमार पांडे,स्नेह लता,कुमारी अरविंद सिंह,निरुपमा पांडे,मनीषा वर्मा,धनंजय पांडे, ओम प्रकाश वर्मा,ज्वाला प्रसाद जयसवाल,नकछेद सोनकर समेत तमाम शिक्षक मौजूद रहे।